Saturday, November 12, 2016

How to Convert Black Money Into White Money

How to Convert Black Money Into White Money. Tips for How to Convert Black money to white money. After Ban of Rs 500 and Rs 1000 Note many persons want to convert his black money in to white money. Recently Modi Govt Ban Rs 500 and Rs 100 Note and this is very good step taken by modi govt and many persons are searching and call to CA’s for how to Convert Black money into white money, here we provide some tips for how you can convert your black money into white money.

How to Convert Black Money Into White Money

What is Black Money – First we Understand What is Black Money – Black money is tax evaded income. It can be earned through both legal and illegal means. The majority of the black money is the income received in cash not accounted in books and not revealed to the government for tax purposes. The Most Black money is available in real estate market.


How Black Money is Generated

Following are main sources of Black Money, Most Black Money is generated from following Sources – Corruption, Sale of property, Sale of goods without Invoice, Provide Services without invoice, Accounting for fictitious expenses etc.
Generating Black Money by Sale of property – Mr. Lakshit buys a property from Mr. Sanjay for a total sale value of Rs.30 Lakhs and He takes Rs. 20 Lakhs via cheque or DD and the balance in cash. He pays stamp duty on Rs.20 Lakhs and retain remaining 10 Lakhs so Rs 10 Lakhs is considering as Black Money, He can not pay tax on Rs 10 Lakhs and This money is considered as black money..

How to Convert Black Money Into White Money

Modi Govt Give Chance to all Black Money Holders for Converting His Black Money into White Money till 30th September 2016 and on that scheme, you will require to pay only 45% Tax for Convert your black money into white money. Now This Scheme is not available and if IT Department find any black money then he impost 200% Penalty on your Income.
Currently There are no way to Convert your Black Money into White Money, All Tips Available in Internet are Fake,  only 1 or 2 tips are available and by using that tips you my convert only some money from black into white. Check Some tips from below…

By Showing Agricultural Income – Agricultural Income is exempt from Income Tax. This means the money earned from the sale of paddy, pepper or wheat is exempt from tax. So, the people who earn black money will obtain a fictitious receipt from traders in agricultural commodities as if they have sold the products. For the sake of records, these people will acquire or show the proof of ancestral property in villages!

Depositing in banks less than Rs.200000 – This route is taken by small time operators. They open multiple bank accounts and deposit cash upto Rs.40000 at a time and repeat this procedure 5 times (Means Deposit Rs 40000 5 times). Remember, if you have to deposit over Rs.50000, you have to give PAN details to the banker. Mostly, these kind of petty transactions goes unnoticed by the income tax department and thus, black money is converted to white without paying any taxes.


Important Question Related to Black Money in Hindi


Q: मेरा बड़ा बिजनेस है। 5-10 लाख रुपए का कैश बैलेंस रोज मेंटेन करता हूं। बड़े नोट बदलवाने जाऊंगा तो फंस तो नहीं जाऊंगा?
A: कतई नहीं। जब आप रोज इतना कैश मेंटेन करते हैं तो आप रेग्युलर बिजनेस ट्रांजैक्शन दिखा सकते हैं। आप इसे रूटीन बिजनेस दिखा सकते हैं। अगर बैंक या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे सवाल करता भी है, तब भी आप बैंक स्टेटमेंट और अपने बिजनेस से जुड़े अकाउंट्स की डिटेल्स दिखा सकते हैं। ईमानदारी से कारोबार करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है।Q: 200% पेनल्टी की बात से मुझे कितना डरना चाहिए?
– बैंक में पुराने नोटों के साथ 10 लाख जमा कराने पर 3.75 लाख रुपए और 1 करोड़ रुपए की इनकम पर 84.75 लाख रुपए टैक्स पेनल्टी तभी लगेगी, जब आपके पास कालाधन है।
– अगर आपने अपनी इनकम कम बताई है या गलत जानकारी दी है, तो इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 270ए के तहत आप पर बेहिसाब आमदनी पर टैक्स के बाद भी जुर्माना लगेगा।
– इस धारा के तहत आपको टैक्स के बाद 30% सरचार्ज तक देना पड़ सकता है।
– इनकम टैक्स रिटर्न के दौरान आपने जिस आमदनी का खुलासा किया है और असेसिंग ऑफिसर ने आपकी जो इनकम असेस की है, उसके डिफरेंस अमाउंट पर आपको पेनल्टी देनी होगी।

Q: अगर मैं ढाई लाख की लिमिट से ज्यादा पैसा जमा करता हूं और फिर 200% पेनल्टी भी देता हूं, तब भी मेरे खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होगी?
A: तत्काल कोई कार्रवाई नहीं होगी। बैंक आपसे डायरेक्ट पेनल्टी वसूल नहीं करेगा। आप कितना भी कैश बैंक में अपने खाते में जमा कर सकते हैं। बैंक बाद में आपकी डिपॉजिट कैश के बारे में आईटी डिपार्टमेंट को जानकारी देगा। आईटी डिपार्टमेंट आपकी इनकम और जमा किए गए कैश को लेकर जरूरत पड़ने पर पूछताछ कर सकता है। अघोषित आय पर आपसे 200% पेनल्टी ली जा सकती है। आईटी डिपार्टमेंट ने एक बार पेनल्टी ले ली, तो आगे आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।

Q: मेरे पास बड़ा अमाउंट है। उसे लेकर बैंक जाना पड़े तो क्या एहतियात रखें?
A: बिजनेसमैन हैं तो बुक्स ऑफ अकाउंट्स मेंटेन रखें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आगे होने वाली किसी भी इन्क्वायरी में वह आपके काम आएगी। सैलरीड प्रोफेशनल हैं तो आपके पास मौजूद कैश के सोर्स की सारी रसीदें रखें।

Q: मेरे करीब 7 बैंक खाते हैं और उनमें से हर एक में कुछ पैसा जमा है, जिसे मुझे बार-बार निकालना होता है। क्या मैं भी निशाने पर हूं?
A: नहीं। अगर आपके ये सेविंग्स अकाउंट्स हैं, तो कोई दिक्कत नहीं होगी। हां, अघोषित आय पर आपसे आईटी डिपार्टमेंट सवाल-जवाब कर सकता है।

Q : मैंने कुछ दोस्तों को करीब 10 लाख रुपर उधार दे रखे हैं। अब मैं उनसे पैसा कैसे वापस लूं?
A : दिक्कत हो सकती है, क्योंकि यह पैसा कैश में लिया नहीं जा सकता। आपके दोस्त को आईटी रूल्स के मुताबिक, लोन की 20,000 हजार की लिमिट के बाद टैक्स देना होगा।

Q: और मैंने उधार लिए हों तो क्या करूं? मेरे यहां शादी है? 10 लाख रुपए रिश्तेदारों, दोस्तों और अपनी सेविंग्स के थे। मैं 2.50 लाख के ऊपर क्या बैंक को दूं?
A: अच्छा होगा कि आप रिश्तेदारों और दोस्तों को पैसा वापस दे दें, ताकि वह पैसे अपने-अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकें। आप अपने कैश के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं।

Q: लोगों को पता है कि 30 दिसंबर तक पुराने नोट को जमा कर सकते हैं। इसके बाद आरबीआई में जमा करने की कैपिसिटी और प्रॉसेस क्या होगी?
A: ऐसा लोगों की फैसिलिटीज के लिए किया गया है। आप जायज वजह बताकर आरबीआई में पुराने नोटों को जमा कर सकते हैं।

Q: 500 और 1000 के पुराने नोट 11 नवंबर के बाद कोई लेता है तो क्या होगा? क्या अब इन नोटों से कोई लेन-देन नहीं कर सकते हैं?
A: यह लेने वाले शख्स पर निर्भर करेगा। कोई भी इन 500 और 1000 के नोट को फिलहाल 31 मार्च, 2017 तक बदल सकता है।

Q : अगर कोई शख्स 5 लाख, 10 लाख, 20 लाख, 30 लाख, 40 लाख या फिर 1 करोड़ जमा करता है तो कितनी पेनल्टी देनी होगी?
A : अघोषित आय पर 45% टैक्स देना होगा। पेनल्टी का स्लैब तय नहीं है। ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तय करेगा। अगर इसमें जेल जाने का कोई प्रावधान है तो इसे बाद में देखा जाएगा।

Q: अगर कोई शख्स पैसे जमा कर रहा है तो उसे क्या सावधानियां रखनी होंगी?
A: इसमें अलग-अलग बातें हैं। ब्लैकमनी वाले सोच रहे हैं कि अलग-अलग हिस्सों में या फिर दूसरे शख्स के नाम से जमा करूंगा तो ठीक रहेगा। लेकिन किस शख्स ने कितना जमा किया, पैन कार्ड से पता चल जाएगा। वहीं, जो लोग व्हाइट मनी जमा कर रहे हैं, उनके लिए घबराने वाली बात नहीं है। बस उनका अमाउंट टैक्स से मिसमैच नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो उनसे जवाब-तलब हो सकता है।

Q : मकान लेने के लिए बिल्डर को ब्लैक में काफी पैसा दिया था। बाद में मकान बेचना चाहें तो क्या होगा?
A : सबसे ज्यादा असर रियल एस्टेट पर पड़ा है, क्योंकि वहां कैश एक तरह से बंद ही हो गया था। अब आप जो भी बिल्डर को दे रहे हैं, वो व्हाइट में ही देना होगा। जिन्होंने ब्लैक में ज्यादा कैश देकर कम पैसे की रजिस्ट्री कराई थी और ये सोचा था कि बेचकर कमा लेंगे, ऐसा करने वालों को घाटा होगा। वो सारा कैपिटल गेन में आ जाएगा। ब्लैक में दिए गए पैसे नहीं मिलेंगे।

Q : अगर 10 लाख जमा करता हूं तो क्या टैक्स और पेनल्टी मिलाकर 3.75 लाख रुपए काट लिए जाएंगे?
A : जरूरी नहीं है। हो सकता है कि आपकी सालाना इनकम 15 लाख रुपए हो। इसमें से अगर आपके पास कहीं की बचत के 6 लाख रुपए हैं और बाकी 4 लाख रुपए आपको किसी से बकाए या इनकम के तौर पर मिले हैं तो आप वैलिड डॉक्युमेंट्स अपने पास रखें। सोर्स के हिसाब से टैक्स लगेगा। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि पूरे 10 लाख रुपए पर टैक्स और पेनल्टी मिलाकर आपसे 3.75 लाख रुपए वसूल लिए जाएं।

Source: http://caknowledge.in/convert-black-money-white-money/

No comments:

Post a Comment